Uttarakhand Rain Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. राज्य में हो रही लगातार बारिश के कारण 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जिसे दिखते हुए प्रशासन ने चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी है. प्रदेश सरकार के आदेशानुसार फिलहाल केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया है.
तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत
बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटे से उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण मलबे के नीचे दबने से नेपाल मूल के तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है. मिल रही खबरों के अनुसार उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लैंसडाउन इलाके में हूई भारी बारिश के कारण खेत का मलबा मजदूरों के टैंट के ऊपर आ गया जिसमें दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं कई अन्य घायल भी हुए हैं.
चार धाम यात्रा को स्थगित
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है. जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने फिलहाल अस्थाई रूप से चार धाम यात्रा को स्थगित कर दिया है. वहीं बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने की निर्देश सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से जारी किए गए हैं.
अलर्ट पर प्रशासन
बता दें की दशहरे की छुट्टी के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटकों ने उत्तराखंड का रुख किया था. वहीं अब अचानक हो रही भारी बारिश उनकी परेशानी का सबब बनती जा रही है. फिलहाल रेड अलर्ट जारी होने के बाद प्रशासन ने जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
बाढ़ और बारिश से फसल गंवाने वाले किसानों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये, योगी सरकार ने किया एलान