मथुरा: मथुरा में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ये घटना थाना बरसाना इलाके के ऊंचा गांव की है. जहरीली शराब पीने के चलते गांव के तीन लोग सतीश ,संजय ,और राजू की मौत हो गई, जबकि एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इलाके में बड़े पैमाने पर कई जगह अवैध शराब की बिक्री होती है, लेकिन प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती. अवैध शराब की बिक्री प्रशासन और आबकारी विभाग की मिलीभगत से होती है.


सूत्रों ने यह भी बताया कि पुलिस ने पहले तो मामले को दबाने के लिए दो लोगों का अंतिम संस्कार करवा दिया, जब मामला तूल पकड़ने लगा तो मृतकों में से एक व्यक्ति राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों की सही जानकारी की प्रशासन बात करने लगा.


एसपी ने कहा-राजस्थान से पीकर आये थे शराब


एसपी ग्रामीण श्रीशचंद्र तो यह भी कहने लगे कि कुछ ग्रामीणों ने बताया कि ऊंचा गांव की सीमा से सटे दूसरे राज्य राजस्थान के भरतपुर जिले के सुनहरा गांव से यह लोग शराब पीकर आए थे. लेकिन मृतकों के परिजनों का साफ कहना है कि इलाके में कई जगह अवैध शराब की बिक्री हो रही है और यहीं से शराब का मृतकों ने सेवन किया था. लापरवाह अधिकारियों पर आखिर कब कार्रवाई होगी, तीन लोगों की मौत का आखिर जिम्मेदार कौन है, इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई?


मृतकों के परिजनों का कहना है कि इलाके में कई जगह अवैध शराब की बिक्री होती है, लेकिन प्रशासन उन पर कोई कार्रवाई नहीं करता, जिसकी वजह से आज उनके परिजनों की मौत हो गई.


ये भी पढ़ें.


गोरखपुर: वनटांगिया समुदाय के साथ दीपावली मनाएंगे सीएम योगी, इस वजह से मुख्यमंत्री यहां आना नहीं भूलते