(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक के पीछे घुसी कार, भीषण सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत, 4 घायल
ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में मारुति वैन ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिसमें कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।
बुलंदशहर, एबीपी गंगा। बुलंदशहर में एनएच-93 पर तेज रफ्तार बारातियों से भरी कार एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गुरुवार तीन बजे के करीब हुआ। हादसे में घायल चार लोगों की हालत बेहद गंभीर है। इलाज के लिए सभी को मेरठ रेफर किया गया है। कार में 7 दोस्त हाथरस में एक शादी समारोह से शिरकत कर बुलंदशहर के पास लौट रहे थे। तीन दोस्तों की मौत से परिवारो में कोहराम मचा है।
ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा
दरअसल बनेल के रहने वाले राहुल, रवि समेत 7 दोस्त अपने ही दोस्त की शादी में बुधवार को को हाथरस गए थे। गुरुवार सुबह हाथरस से शादी समारोह में शिरकत कर अपने घर लौट रहे थे कि अलीगढ़ बदायूं नेशनल हाईवे-93 पर छतारी थाना क्षेत्र में ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में मारुति वैन ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिसमें कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तीन दोस्तों की मौके पर हुई मौत
बुलंदशहर के पहासू क्षेत्र गांव बनैल निवासी शिवम पुत्र रामवीर, राहुल पुत्र सोमवीर, रवि पुत्र राम सिंह, विवेक पुत्र शिशुपाल, नीरज पुत्र पप्पू, रवि पुत्र हरिओम, कुनाल पुत्र नीटू निवासी जहांगीरपुर वैन से हाथरस से एक वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान गुरुवार तड़के अलीगढ़-अनूपशहर रोड़ पर छतारी दोराहे के निकट वैन और ट्रक की जोरदार भिंड़त में तीन की मौके पर मौत हो गई। हादसे में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बनेल निवासी शिवम पुत्र रामवीर, राहुल पुत्र सोमवीर व रवि पुत्र रामसिंह की मौत हुई है।