यूपी: बलिया में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, 12 झुलसे
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग झुलस गए. इस घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बलिया, एजेंसी. बलिया जिले के सिकंदरपुर और भीमपुरा क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने के कारण 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग झुलस गए. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महथापार गांव में बुधवार शाम गिरी बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. बिजली की चपेट में आए लोगों को सिकंदरपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां सविता (35) और शीला (19) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
भीमपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर मड़ई गांव में भी किसान रामसरीखा राजभर (28) की भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. इसके अलावा, खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौज गांव में बुधवार को खेती कर रही 3 लड़कियों समेत 4 लोग खराब मौसम के बीच गिरी बिजली की चपेट में आकर झुलस गए. सभी को मनियर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रयागराज में हुई 6 लोगों की मौत बता दें कि जून के महीने में संगम नगरी प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई थी. बिजली गिरने की यह घटना करछना और बारा तहसील में घटी थी. एक साथ छह लोगों की मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गया था. आकाशीय बिजली गिरने की घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे के वक्त कोई खेत में काम कर रहा था तो कोई बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा था.
यह भी पढ़ें: