जालौन: जालौन में देर रात ट्रैक्टर और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयी. जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए. कार व ट्रैक्टर में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोगों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया. वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत


बता दें कि, देर रात जालौन कोतवाली क्षेत्र के शोभरन सरकार के पास कार और ट्रैक्टर के बीच अचानक जोरदार भिड़ंत हो गयी. जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान कार सवार दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दो घायलों को डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. हादसे की वजह साफ नहीं है.
तीन लोगों की मौत


लेकिन मृतक के भाई प्रमोद ने बताया कि मेरा भाई औरैया से उरई लौट रहे थे, तभी रास्ते मे खेत से एक ट्रैक्टर निकलकर अचानक सड़क पर आ गया. जिससे कार चला रहे ड्राइवर अपनी गति पर कंट्रोल नहीं कर सके और दोनों के बीच भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी टैक्टर चालक सहित कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि घटना में कार सवार 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुयी है.


वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर और कार के बीच टक्कर हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. शव का पंचनामा भर लिया गया है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें.

यूपी पंचायत चुनाव: पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ पाएंगे उम्मीदवार, राज्य निर्वाचन आयोग ने की तैयारी