प्रतापगढ़, एजेंसी। जिले के थाना नगर कोतवाली अंतर्गत लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर रविवार सुबह ट्रक और एक वैन के बीच टक्कर में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस उपनिरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि घाटमपुर पृथ्वीगंज के निकट सुबह तेज गति से आ रहे ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी। उसके नीचे दबने से राजपति देवी (40) और वैन के मालिक मनोज पटेल (35) की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।


उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।


हरदोई  में कांवरिये की मौत


हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार कांवरिये को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गए। ट्रक चालक को कांवरियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पीट दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।


मामला कोतवाली बिलग्राम के दुर्गागंज का है। सांडी थाना इलाके के बघियारी गांव निवासी पवन 28 पुत्र अमर सिंह अपने साथी अवसान 35 पुत्र संतराम अमित 30 पुत्र रामकिशोर व उसकी 8 वर्षीय पुत्री गुनगुन के साथ बाइक से अपने गांव से कांवर लेने राजघाट जा रहे थे। इसी बीच सांडी की तरफ से जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य सभी घायल हो गए।


ट्रक चालक हादसे के बाद भागने लगा तो कांवरियों ने पीछा करके उसको पकड़ लिया और मारापीटा तथा ट्रक के शीशे को तोड़ आग लगाने का भी प्रयास किया। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाल बिलग्राम सीओ बिलग्राम समेत भारी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। एएसपी ज्ञानजंय सिंह के मुताबिक मामले में समझा बुझाकर शव कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।