Aligarh Food Poisoning: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) में खाना खाने से कई लोग फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) का शिकार हो गए. लोगों का कहना है कि उन्होंने गाजर का हलवा और रसगुल्ले खाए थे, जिसके बाद उनका उल्टी-पेट दर्ज की शिकायत हो गई. शादी समारोह में अचानक लोगों की तबियत बिगड़ने से स्थानीय निजी अस्पताल (Private Hospital) में मरीजों की लाइन लग गई, जिसके बाद वहां तत्काल उनका इलाज शुरू किया गया. घटना की सूचना मिलते ही अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. 


दरअसल अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के डोरी नगर निवासी गेंदा लाल सिंह फिरोजाबाद पुलिस लाइन में तैनात हैं. 12 मार्च को उनकी बेटी संध्या की शादी नगला रंजीता के रहने वाले हरवेंद्र के साथ हो रही थी. ये शादी समारोह अलीगढ़ के शांति राज फॉर्म हाउस में हो रहा था. बारात के स्वागत के लिए कई तरह के खाने का इंतजाम किया गया था. तमाम खाने के आइटम के साथ मिठाई में गाजर का हलवा व रसगुल्ले भी बने हुए थे. पीड़ित लोगों के मुताबिक शादी समारोह के अगले दिन गाजर का हलवा व रसगुल्ले बच गए थे.


शादी का हलवा और रसगुल्ले खाने से हुए बीमार


दुल्हन के घरवालों ने बचा हुआ गाजर का हलवा और रसगुल्ले अगली सुबह आस-पड़ोस के लोगों में बांट दिए. जिसके बाद सोमवार की रात को एक-एक करके लोगों की तबियत बिगड़ने लगी. जिसके बाद सभी लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने लगे. इधर कार्यक्रम के आयोजक सब इंस्पेक्टर गेंदा लाल सिंह ने बताया है कि उनके परिवार के सदस्यों, स्थानीय लोगों समेत बारातियों की तबियत भी खराब हुई है. उन्होंने कहा कि करीब 3 दर्जन बीमार हो गए हैं. इनमें बच्चे, महिलाएं सभी शामिल हैं. 


घटना की खबर मिलते हैं अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम और डॉक्टर भी घटना स्थल पर पहुंच गए. डॉक्टरों का कहना है कि शादी में बचे खाने को खाकर फ़ूड पॉइजनिंग की शिकायत लोगों को हुई है. लगभग सभी सामान्य स्थिति में वापस आ रहे हैं. कुछ का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. गैंदालाल का कहना है कि उन्होंने कैटर्स रोबिन सिंह व बालाजी स्वीट सेंटर से खोया, पनीर व दूध मंगाया था. इसकी वजह से इन लोगों के खिलाफ थाना गांधी पार्क में शिकायत दर्ज करवाई गई है. 


फिलहाल हालात नियंत्रण में


इस मामले पर अलीगढ़ के सीएमओ नीरज त्यागी ने बताया कि डोरी नगर में कल शाम एक विवाह समारोह आयोजन था. उसके पश्चात कुछ लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत आई है. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया. करीब 39 लोग चिन्हित किए गए थे, प्राथमिक उपचार उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है, फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. 


ये भी पढ़ें- CM Yogi Meets PM Modi: दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानें- क्या बात हुई?