(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली का कहर, तीन किसानों की मौत, 42 बकरी भी चपेट में आईं
फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. यहां तीन किसानों की बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई.
फिरोजाबाद: फिरोजाबाद जिले में भीषण गर्मी के बाद रविवार को काफी दिन बाद तेज बरसात हुई. लेकिन लोगों को यह कहां पता था कि, यह बरसात आफत की बरसात साबित होगी. इस बरसात में आकाशीय बिजली ने अलग-अलग तीन गांव में कोहराम मचा दिया है. गांव नगला उमर में दो किसान रामसेवक और हेमराज अपने खेत पर काम कर रहे थे तभी तेज बारिश आ गई और यह पेड़ के नीचे बैठ गए.
तीन किसानों की मौत
इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और उन दोनों की मौत हो गई. वहीं दूसरे गांव नगला चाट की बात करें तो यहां पर भी एक किसान अमर सिंह की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. तीसरे गांव उधनी की बात करें तो यहां भी कुदरत का कहर कम नहीं टूटा. यहां एक किसान खेत में अपनी 42 बकरी और एक गाय को चरा रहा था, तभी बारिश के दौरान आकाशी बिजली गिरी और 42 बकरी और एक गाय की मौत हो गई.
42 बकरी भी चपेट में आयी
किसान ने बारिश के दौरान एक झोपड़ी में छिप कर अपनी जान बचाई. वहीं, पास के गांव में एक भैंस की भी मौत हो गयी. इस तरह तीन किसानों की मौत 42 बकरी, एक गाय और एक भैंस पर बारिश का कहर टूटा. वहीं, किसानों की मौत और जानवरों की मौत को लेकर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और लिखा पढ़ी कर शासन को भेज रहे हैं, जिससे किसानों की मदद हो सके.
ये भी पढ़ें.
उत्तराखंड में खुला भारत का पहला क्रिप्टोगेमिक गार्डन, पढ़ें अनोखी विशेषता वाले इस गार्डन के बारे में