वाराणसी, एबीपी गंगा। वाराणसी के रामनगर स्थित रामदास प्राथमिक विद्यालय शेल्टर होम में क्वारंटीन किये गए विदेशी मूल के तीन लोगों ने खूब हंगामा काटा। ये विदेशी शमशान पर तांत्रिक अनुष्ठान करना चाहते थे लेकिन रामनगर पुलिस और जिला प्रशासन ने इन्हें अनुमति नहीं दी, लिहाजा विदेशी पर्यटकों ने विरोध जताया। हालांकि प्रशासन के समझाने के बाद सभी विदेशी मान गये।


रामनगर शेल्टर होम में ठहरे हैं चार विदेशी


लॉक डाउन की घोषणा वाराणसी में हर कोई घरों में सुरक्षित हो गया है। चार विदेशी नागरिक जिसमे तीन रूस के हैं और एक अमेरिका की है। इन्हें रामनगर पुलिस ने गंगा घाट के किनारे से ग्रामीणों के शिकायत के बाद डोमरी गांव में घूमते हुए पकड़ा था और इन्हें पहले गंगा के किनारे रखा और बाद में रामनगर शेल्टर होम में 18 अप्रैल क्वारंटीन कर दिया गया। 22 अप्रैल को अमावस्या को लेकर ये सभी सिद्धि करने की इच्छा जताने लगे। प्रशासन लगातार प्रयासरत रहा लेकिन फिर भी हंगामा सुबह तक जारी रखा। बाद में ये लोग समय बीतने के साथ मान तो गए लेकिन पुलिस और प्रशासन के रोके जाने के बाद इनमें नाराजगी भी दिखी।


सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा प्रशासन
वाराणसी प्रशासन की माने तो सुरक्षा के लिहाज से किसी को भी तंत्र साधना और स्नान की अनुमति नहीं दी जा सकती है। ऐसे में वाराणसी के इस शेल्टर होम में विदेशी अंदर बन्द हैं और बाहर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।


जिले में 19 कोरोना मरीज


आपको बता दे कि कोरोना संक्रमण के चलते शहर में लॉक डाउन है। प्रशासन बेहद सख्ती बरत रहा है। वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव के मरीज बढ़ रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन की सतर्कता काम आ रही है। जिले में मरीजों की संख्या 19 है।


क्वारंटीन किये गये तीन मजदूर फरार


इससे पहले आज कबीरचौरा इलाज कराने पहुंचे तीन मजदूर फरार हो गये, इन्हें क्वारंटीन किया गया था। 108 एम्बुलेंस से कमजोरी की शिकायत पर कबीरचौरा अस्पताल पहुंचे थे। कबीरचौरा सीएमएस ने इनके बारे में कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। जेपी मेहता में मजदूरों को क्वारंटीन किया गया था। फिलहाल इस खबर के बाद जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूले हैं।