यूपी: एनकाउंटर के डर से तीन बदमाशों ने किया थाने में सरेंडर, हाथ जोड़कर बोले- गिरफ्तार कर लो
शामली जिले के कैराना इलाके में पुलिस एनकाउंटर के डर से तीन बदमाशों ने कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. बदमाशों ने फिर कभी अपराध ना करने की कसम खाई है.
![यूपी: एनकाउंटर के डर से तीन बदमाशों ने किया थाने में सरेंडर, हाथ जोड़कर बोले- गिरफ्तार कर लो Three gangster surrender before police in Shamli ANN यूपी: एनकाउंटर के डर से तीन बदमाशों ने किया थाने में सरेंडर, हाथ जोड़कर बोले- गिरफ्तार कर लो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/04/15e39d42159f5026b0b71316324cd273_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शामली. यूपी पुलिस का खौफ बदमाशों पर बरकरार है. पुलिस की कार्रवाई से डर कर आए दिन बदमाश थाने में सरेंडर कर रहे हैं. शामली जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. जिले के एक थाने में तीन गैंगस्टर ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने थाने पहुंचे इन बदमाशों ने पुलिस से खुद को गिरफ्तार करने को कहा. पुलिस ने तीनों बदमाशों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
तीन बदमाशों के सरेंडर का मामला शामली जिले के कैराना इलाके का है. रामडा गांव के रहने वाले बदमाश अरशद, परवेज और दानिश उर्फ काला एक साथ कोतवाली पहुंचे और सरेंडर कर दिया. तीनों बदमाश गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे थे.
कोतवाली पहुंचकर तीनों बदमाशों ने पुलिस के सामने हाथ जोड़े और अपराध से तौबा करने की बात कही. वहीं, पुलिस ने तीनों बदमाशों को फौरन अपनी गिरफ्त में ले लिया. पुलिस हिरासत में खड़े तीनों आरोपियों ने पूछने पर बताया कि उन्हें खुद नहीं पता कि उन्होंने कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है. अब उन्होंने पुलिस के एनकाउंटर के डर से खुद ही सरेंडर कर दिया. f
तीनों गैंगस्टर गिरफ्तार
तीनों गैंगस्टर ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद वे अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो फिर कभी अपराध नहीं करेंगे. पुलिस ने तीनों गैंगस्टर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है.
ये भी पढ़ें:
BJP की जीत पर राकेश टिकैत का तंज, कहा- कनपटी पर बंदूक रखकर कोई भी वोट ले सकता है
उत्तराखंड के दो पूर्व सीएम से मिले पुष्कर सिंह धामी, आज शाम लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)