वाराणसी. विश्वभर में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम तरह के डिवाइस बनाये गए हैं, लेकिन वाराणसी की छात्राओं ने खास तरह का डिवाइस तैयार किया है. दरअसल, एक चिप के माध्यम से महिलाएं स्वयं की सुरक्षा कर सकती हैं. अब महिलाओं को अपने संदेश भेजने के लिए मोबाइल की जरूरत नहीं होगी बल्कि चिप के माध्यम से अपनी लोकेशन और घटनाओं की जानकारी अपने परिजनों और पुलिस को दे सकती हैं.


मोबाइल गुम होने और गिरने पर भी सुरक्षा
काशी की छात्राओं की ओर से बनाया गया वूमेन सेफ्टी चिप लाजवाब डिवाइस है. तीन छात्राओं ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है जो आपको पूरी सुरक्षा देगा. अगर आप अपना मोबाइल भूल जाती हैं या कहीं छीना झपटी में गिर जाए तो ये चिप आपका सहारा बनेगी.


जानिए प्रयोग के तरीके
इस चिप का एक हिस्सा टी शर्ट या बटन में फिट कर सकते हैं. जबकि दूसरा हिस्सा जेब या पर्स में रख सकते हैं. अगर कोई महिला किसी तरह की परेशानी में हो तो अपने टी शर्ट या बटन की डिवाइस को दबाएं. उसी समय दूसरे डिवाइस की चिप एक्टिवेट होगी और इसमें लगे सिम में फीड घर के नम्बर के साथ पुलिस के नम्बर पर काल जाएगी. इतना ही नहीं लोकेशन के साथ आवाज भी जाएगी और इसके माध्यम से अपनी परेशानियां बता सकते हैं. काशी की छात्राओं का प्रयोग सुरक्षित महिला सुरक्षित समाज का संदेश दे रहा है.


ये भी पढ़ें:



Women’s Day पर संसद में उठी आवाज़, महिला सांसदों ने की 50 फीसदी आरक्षण की मांग


इनके लिए सिर्फ नंबर है उम्र, मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं 66 साल की जागृति वर्मा, महिलाओं को देती हैं ये संदेश