हमीरपुर, एबीपी गंगा। यूपी के हमीरपुर जिले में खेत में खुदे तालाब में पैर फिसल जाने से 4 साल की मासूम सहित 3 बच्चियां गहरे पानी में डूब गईं। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें तालाब से बाहर निकाला और इलाज के सीएससी में भर्ती करवाया जिसमें 4 साल की मासूम की मौत हो गई। 2 बच्चियो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मामला हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के ममना गांव का है, जहां के रहने वाले बाबादीन की 4 वर्षीय बेटी प्रियंका व अच्छेलाल की 13 वर्षीय बेटी आकांक्षा व लखन लाल की 14 वर्षीय बेटी दीपिका तीनों शौच के लिए गांव किनारे खेत में खुदे तालाब में गईं थीं। पानी लेते समय पैर फिसल जाने से प्रियंका गहरे पानी में चली गई।
प्रियंका को बचाने में आकांक्षा व दीपिका भी तालाब में घुस गईं। तालाब की गहराई अधिक होने से तीनो डूबने लगीं तभी पास में खड़े गांव के एक बच्चें ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों ने मौके पर जाकर तीनों बच्चियों को बाहर निकाला और सीएससी सरीला लाए। यहां 4 वर्षीय प्रियंका को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।