गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा में बाढ़ और बारिश का सितम जारी है. जिले में भारी बारिश से गांव व सड़क किनारे गहरे गड्ढे पानी से लबालब हो चुके हैं. नतीजतन, इन गड्ढों में डूबने से आए दिन घटनाएं हो रही है. शनिवार को भी एक हादसे में तीन बच्चियां गड्ढे में डूब गई. इस हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई वहीं, एक को बचा लिया गया.
घास काटने जा रही थी बच्चियां
ये मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की भूलभूलिया गांव के पास का है. यहां घास काटने जा रही तीन बच्चियां पैर फिसलने के कारण गहरे गड्ढे में गिर गई. पानी में डूबने से दो बच्चों कि मौत हो गई. हालांकि एक बच्ची को बचा लिया गया. बच्चियों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी.
बाढ़ की चपेट में सैंकड़ों गांव
यूपी में भारी बारिश के कारण 16 जिलों के 800 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं. खतरे के निशान से ऊपर बह रही शारदा, राप्ती और घाघरा नदियों की बाढ़ से प्रदेश के आम्बेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, फर्रूखाबाद, गोण्डा, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, पीलीभीत, संतकबीर नगर तथा सीतापुर के 875 गांव प्रभावित हैं.
ये भी पढ़ें: