Ghaziabad Today News: गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी हॉस्टल से तीन लड़कियां गायब हो गई हैं. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. गाजियाबाद कमिश्नरी के सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी हॉस्टल से तीन लड़कियां सुबह-सुबह गायब हो गई हैं. लड़कियों के गायब होने की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया.


पुलिस को सूचना मिलने के बाद उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, जब रोजाना की तरह लड़कियों को सुबह योगा के लिए ले जाया गया तो तीनों लड़कियां हॉस्टल से गायब पाई गईं. लापता लड़कियां छठी से आठवीं कक्षा की छात्रा बताई जा रही हैं और वे हॉस्टल में निवास नहीं कर रही थीं.


गाजियाबाद में हॉस्टल से लड़कियां गायब


पुलिस ने हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें देखा गया कि लड़कियां सुबह हॉस्टल की गैलरी में टहल रही थीं और इसके बाद अचानक गायब हो गईं. लड़कियां गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों की रहने वाली हैं और उनके परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है.


सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस


डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने कहा कि हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. लड़कियों के परिवारों को भी पूरी जानकारी दी गई है. हॉस्टल प्रबंधन पर इस घटना के बाद गंभीर सवाल उठ रहे हैं.


क्या लड़कियों के साथ वार्डन ने किया गलत व्यवहार?


क्या हॉस्टल में इन लड़कियों के साथ कोई गलत काम किया गया था, या हॉस्टल की वार्डन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था? इस मुद्दे पर हॉस्टल प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. पुलिस और जांच एजेंसियां मामले की तह तक पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं और जल्द ही कोई ठोस अपडेट मिलने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें: मंगेश यादव एनकाउंटर पर सपा-बीजेपी की 'तू-तू मैं-मैं' पर पूर्व DGP की एंट्री, कर दिया बड़ा दावा