मथुरा, भाषा। जिले में चार घोड़ों में पशुओं की जानलेवा बीमारी ‘ग्लैंडर्स’ की पुष्टि हुई है। इस गंभीर बीमारी की पुष्टि होने के बाद तीन घोड़ों को जहरीला इंजेक्शन देकर मार दिया गया, जबकि चौथे की बीमारी के चलते स्वभाविक मौत हो गई।


मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया, ‘‘सौंख रोड महेंद्र नगर निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह के पास छह घोड़े-घोड़ियां थीं। उनमें से एक घोड़े व तीन घोड़ियों में ‘ग्लैंडर्स’ की पुष्टि होने के बाद तीनों को जहरीला का इंजेक्शन देकर मार दिया गया और जंगल में दफन कर दिया गया।"


उन्होंने बताया, ‘‘इससे पूर्व जिले के करीब 700 गधे-घोड़ों के रक्त के नमूने हरियाणा के हिसार स्थित केंद्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान में परीक्षण के लिए भेजे गए थे। जहां से सुरेंद्र सिंह के ही चार जानवरों में इस संक्रमणीय एवं जानलेवा बीमारी की पुष्टि हुई थी। सुरेंद्र सिंह को क्षतिपूर्ति के लिए 75 हजार रुपये देने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।"