सुल्तानपुरः उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में लूट और चोरी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. विगत 24 घंटे के अंदर मोतीगरपुर थाना क्षेत्र के हासापुर गांव में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया. जहां एक घर में बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर लूटपाट कर लाखों के जेवर और नकदी उठा ले गए. वहीं, दो अन्य घरों में चोरी की वारदात कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया.
चाकू की नोक पर लाखों की लूटपाट
मोतीगरपुर थाना क्षेत्र के हासापुर गांव में हुई चोरी की वारदात को 24 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत गया है. पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड की मदद से फरार हुए बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. बता दें कि हासापुर में दो रातों में बदमाशों ने जहां एक घर में बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर लाखों की लूटपाट की, वहीं दो अन्य घरों में लाखों का सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
पुलिस कर रही अपराधियों की तलाश
बताया जा रहा है कि जिस समय बदमाश घटना को अंजाम दे रहे थे उस समय पुलिस किसी अन्य मामले के खुलासे के लिए घटनास्थल से मात्र 200 मीटर दूर कॉबिंग कर रही थी. पीड़ितों ने बताया कि बदमाश दरवाजे को खुलवाकर सीधे अंदर घुसे और अकेली महिला और बच्चे को पाकर लूटपाट की. दो अन्य पीड़ित घर के बाहर थे जब घर लौटे तो उनके घरों के ताले टूटे और सामान गायब मिला.
एक ही थाना क्षेत्र के एक ही गांव में दो बड़ी घटनाओं के बाद जागे पुलिस के आला अधिकारी अब चोरी और लूट की घटनाओं के खुलासे के लिए विशेष टीम बनाकर जल्द ही खुलासे का दावा कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी का कहना है कि पुलिस ने चोरी और घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले दर्ज कर लिए हैं और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः
सीएम अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ की 'चाय पर चर्चा', क्या कांग्रेस नेता को कैबिनेट में मिलेगी जगह?