बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले में शनिवार की रात बेकाबू ट्रक की टक्कर से दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों वैवाहिक समारोह में शामिल होने के बाद एक ही मोटरसाइकिल से लौट रहे थे.
ट्रक ने मारी टक्कर
पुलिस ने बताया कि दुंदीपुर गांव का रहने वाला शिवांश उर्फ गोलू (18) अपने छोटे भाई सचिन (17) और गांव के ही सोनू (16) के साथ मोटरसाइकिल से लखनऊ के नगराम बहरौली में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होकर देर रात वापस लौट रहा था. लखनऊ-सुल्तानपुर राजमार्ग पर स्थित थाना लोनीकटरा क्षेत्र में मोधू का पुरवा गांव के पास बेकाबू ट्रक ने इनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी.
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक, मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: