आजमगढ़: लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में तीन गिरफ्तार, नये कानून के तहत हुई कार्रवाई
पुलिस ने आजमगढ़ में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि वे लालच देकर धर्मांतरण करवा रहे थे. इस बीच पुलिस को इसकी जानकारी मिली.
![आजमगढ़: लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में तीन गिरफ्तार, नये कानून के तहत हुई कार्रवाई Three man arrested in allegation of religion conversion in Azamgarh आजमगढ़: लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में तीन गिरफ्तार, नये कानून के तहत हुई कार्रवाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/22203554/Arrested.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आजमगढ: आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने लालच देकर लोगों का धर्म परिर्वतन कराने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दीदारगंज के थाना प्रभारी ने मंगलवार को बताया कि तीन लोगों के खिलाफ 'उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध कानून’ के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
घर पर चल रही थी धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया
डीह कैथौली गांव के लोगों ने बताया कि गांव के त्रिभुवन यादव के घर रविवार सुबह से दर्जनों लोग जुटे थे. वहां ईसाई धर्म के तीन प्रचारक बाहर से आए थे. उन्होंने बताया कि धर्म परिवर्तन को लेकर प्रार्थना सभा चल रही थी.
शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
इसी बीच गांव के अशोक यादव ने पुलिस के पास इस संबंध में शिकायत की. अशोक यादव की तहरीर पर पुलिस ने लालच देकर धर्म परिर्वतन कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर तीनों धर्म प्रचारकों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जौनपुर निवासी बालचंद जायसवाल, वाराणसी निवासी गोपाल प्रजापति और आजमगढ़ निवासी नीरज कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें.
यूपी: गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर खिचड़ी मेला की तैयारियां जोरों पर, शुरू हुआ रंग-रोगन का काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)