Agra Encounter: आगरा में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस को वाहन चोर गिरोह की थी तलाश
UP News: आए दिन वाहन चोरी की घटनाओं ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस शिकंजा कसने पहुंची. पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
UP Encounter: आगरा पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा. बदमाश अंतर्राजीय वाहन चोर गैंग से जुड़े थे. शहर में आए दिन वाहन चोरी की घटनाएं हो रही थीं. बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था. पुलिस को वाहन चोर गिरोह की लंबे समय से तलाश थी. मुखबिर से सूचना मिली थी कि जगदीशपुरा क्षेत्र में बिचपुरी फाटक के पास वाहन चोर गिरोह मौजूद है.
आगरा में बदमाशों के साथ मुठभेड़
थाना जगदीशपुरा और एसओजी की टीम को मौके पर भेजा गया. पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया. मौके से दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने कार को जब्त किया है. बदमाशों के कब्जे से हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि बिचपुरी फाटक के पास बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई.
पुलिस को लंबे समय से थी तलाश
मुठभेड़ के दौरान बदमाश नेत्रपाल पैर में गोली लगने से घायल हो गया. इलाज के लिए नेत्रपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि वाहन चोर गिरोह के दो अन्य सदस्यों को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से हथियार और कारतूस मिले हैं. डीसीपी ने बताया कि बदमाश आगरा, मथुरा और भरतपुर में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. वाहन चोर गैंग की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. डीसीपी सिटी सूरज राय के मुताबिक वाहन चोर गैंग का नेटवर्क कई जिलों में फैला हुआ था. पकड़े गए बदमाशों से वाहन चोरी की अन्य वारदात का पता लगाया जा रहा है.