Uttar Pradesh: कोरोना महामारी का कहर, तीन मंत्री समेत बीजेपी के पांच विधायक गंवा चुके हैं जान
यूपी कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है. इस महामारी के चपेट में आकर यूपी सरकार के तीन मंत्री अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, बीजेपी के पांच विधायक संक्रमण की जद में आकर दम तोड़ चुके हैं.
लखनऊ: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने उत्तर प्रदेश में जमकर कोहराम मचाया है. संक्रमण का ये दौर बेहद घातक रहा. इस दौरान राज्य सरकार के कई मंत्री व विधायक भी इस महामारी के चपेट में आ गये, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. वहीं, मंगलवार को यूपी सरकार में मंत्री विजय कश्यप की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. वे गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. विजय कश्यप यूपी सरकार में राजस्व व बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री थे. महामारी की कहर बरपाती दूसरी लहर से भारतीय जनता पार्टी के अबतक पांच विधायकों का निधन हो चुका है.
माननीयों पर भारी पड़ी कोरोना महामारी
बता दें कि, कोरोना महामारी की पहली लहर से बीते वर्ष योगी सरकार के दो मंत्रियों का निधन हो गया था. इनमें चेतन चौहान व कमल रानी वरुण थीं. वहीं, कोरोना ने क्या आम, क्या खास सभी को अपनी जद में लिया. इससे पहले औरेया से विधायक रमेश दिवाकर, बरेली के केसर सिंह, पश्चिम लखनऊ से विधायक सुरेश श्रीवास्तव की कोरोना से मौत हो गई थी. इसके अलावा रायबरेली के सलोन दल बहादुर कोरी और अब सरकार के मंत्री व मुजफ्फरनगर के चरथावल से विधायक विजय कश्यप कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं.
बीते एक महीने में पांच विधायकों की मौत
यूपी में संक्रमण किस कदर से खतरनाक हो चुका है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, बीते एक महीने के भीतर पांच विधायक काल के मुंह में समा गये. हालांकि, यूपी में अब संक्रमण की रफ्तार कुछ कम हुई है. बीते 24 घंटे में 8737 नये मामले सामने आये हैं. एक वक्त ऐसा भी थी जब राज्य में 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. राहत की बात ये भी है कि, रिकवरी रेट 90.6 फीसदी हो गया है.
राहत की बात
मंगलवार को प्रदेश में 255 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है. पॉजिटिविटी दर 3.2 फीसदी हो गया है. राज्य में अब तक 1,19,42,983 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है. 32,81,544 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी जा चुकी है. अब तक 18-45 साल के बीच आने वाले 5,27,193 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें.
UP: घर में है शादी तो जान लें ये नए नियम, अब सिर्फ 25 लोग ही विवाह समारोह में हो सकेंगे शामिल