Three Sisters Died in Raebareli: यूपी (Uttar Pradesh) के रायबरेली जिले में हड़कंप मचा देने वाला एक मामला सामने आया है. मुरमुरे और नमकीन खाने से तीन सगी नाबालिग बहनों की मौत हो गई है. दिल दहला देने वाली ये घटना जिले के मिर्जा इनायतुल्लापुर पट्टी गांव की है. इस घटना के बाद मुरमुरे और नमकीन के सैंपल ले लिए गए हैं. बच्चियों की मौत की वजह क्या है इसका पता नहीं चल सका है.


खबरों के मुताबिक, नवीन कुमार सिंह की तीन बेटियों परी, विधि और पीहू ने नाश्ता खरीदा और खाया. नाश्ता खाने के बाद तीनों लड़कियों को उल्टी होने लगी. आनन-फानन में परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए. डॉक्टरों ने एक लड़की को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो को जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान दोनों लड़कियों की भी मौत हो गई.




इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एक अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) गांव पहुंचे और बच्चियों द्वारा खाए गए स्नैक्स के सैंपल लिए. पुलिस ने दुकानदार और उसके दो बेटों को हिरासत में लिया है, जिनसे लड़कियों ने नमकीन खरीदी थी. पुलिस ने बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



ये भी पढ़ें:


UP Deputy Speaker Election: सपा विधायक को बीजेपी का समर्थन, अखिलेश ने इन पर लगाया दांव


UP Elections: कांग्रेस नेता पीएल पुनिया बोले- प्रियंका गांधी होंगी चुनावी चेहरा, मुद्दों पर सच के लिए लड़ीं