शामली, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस के तीन नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से दो बांग्लादेश और एक असम का बताया जा रहा है। ये सभी लोग हजरत निजामुद्दीन जमात से लौटकर शामली आए थे जहां स्वास्थ्य विभाग ने सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे।


मामला शामली के थाना भवन का है जहां दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन मरकज जमात से शामली पहुंचे दो बांग्लादेशी और एक असम के नागरिक में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। शामली जिले के पुलिस प्रशासन ने करीब 180 लोगों को क्वॉरेंटाइन वॉर्ड में रखा था। एक दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 19 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे जिसमें से 3 मरीजों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। जबकि, 16 की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। शामली में अब तक कुल 4 कोरोना के मरीज पाए गए हैं।



जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि 2 दिन पूर्व थान भवन के भैसानी इस्लामपुर में 19 लोगों को पुलिस के द्वारा जलालाबाद मदरसे में बनाए गए क्वॉरेंटाइन वॉर्ड में रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल 19 सैंपल मेरठ मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे थे। रिपोर्ट आई है जिसमें 3 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जबकि 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तीनों कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों को झिंझाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड में एडमिट कराया गया है।