सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर जिले में मंगलवार को कोरोना के तीन और नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 217 हो गई है. जिले में अभी तक 193 मरीज कोरोना को परास्त कर चुके हैं, जिन्हें घर भेजा जा चुका है.


देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. मरने वालों का आंकड़ा भी आसमान छू रहा है. यूपी में भी संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े 6 हजार के पास पहुंच गई है. प्रदेश के आगरा जिला सर्वाधिक कोरोना से प्रभावित है. वहीं, अन्य जिलों में भी हर किसी संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है.


जहां सहारनपुर जिले में तीन नए मरीज ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, पिछसे 25 दिनों से

सहारनपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन अचानक नए मरीज मिलने से एक बार फिर से मामले बढ़ने लग गए हैं.


यूपी में 8 और मरीजों की मौत

यूपी में भी कोविड-19 का संक्रमण अपने पैर पसारते जा रहा है। जहां अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6497 हो गया है. बीते 24 घंटे में 8 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.


इनमें दो मेरठ के, बस्ती, संतकबीरनगर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, बरेली और इटावा का एक-एक मरीज शामिल था. वहीं, राज्य में मरने वालों की संख्या 169 हो गई है. हालांकि, कुल 3660 मरीज कोरोना को परास्त कर घर जा चुके हैं. इस वक्त प्रदेश में एक्टिव केस 2668 हैं.


यह भी पढ़ें: