नई दिल्‍ली, एबीपी गंगा। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। 15 अगस्त को जब देश आजादी के जश्न मना रहा था तब पाकिस्तान ने LoC पर सीजफायर का उल्लंघन किया. हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है।


भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के तीन जवान ढेर हो गए हैं। पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन जम्मू-कश्मीर में राजौरी, उरी और पूंछ के केजी सेक्टर में हुआ। भारत की तरफ से गई कार्रवाई में पाकिस्तान के कई बंकर भी तबाह हुए हैं।



गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर सीमा के पास गोलीबारी में भारतीय सेना के पांच जवान मारे गए हैं। आसिफ गफूर ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात से ध्यान भटकाने के लिए सीमा पर गोलीबारी बढ़ा दी है।





पाकिस्तान के दावे पर भारतीय सेना का कहना है कि 'पाकिस्तानी सेना के दावे में कोई सच्चाई नहीं है। भारतीय सेना ने सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है और पाकिस्तान की किसी भी 'करतूत' से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए जवानों को 'हाई अलर्ट' पर रखा है।



माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से पाकिस्‍तान फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। सीजफायर का उल्लंघन भी इसी घुसपैठ की कोशिश का हिस्सा था। इतना ही नहीं पाकिस्तानी सेना ने सीमा के पास अपने जवानों की संख्या भी बढ़ा दी है।