बिजनौर. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना तीन लोगों को महंगा साबित हुआ है. पुलिस ने बिजनौर के नगीना थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के अधिकारी पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गए हैं. आरोपियों का नाम विनीत नारायण, अल्का लाहौटी और रजनीश है.


बिजनौर में है पुश्तैनी घर
बता दें कि चंपत राय का पुश्तैनी घर बिजनौर के नगीना के सरायमीर में है. साल 1980 में चंपत राय ने बिजनौर छोड़ दिया था. हाल ही में विनीत नारायण नाम के एक शख्स ने अपनी फेसबुक आईडी के ज़रिए चंपत राय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद चंपत राय के भाई संजय बंसल ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए थाने में तीन के खिलाफ तहरीर दी थी. विनीत ने चंपत राय पर गोशाला और डिग्री कॉलेज की जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था.


चंपत राय के भाई सुनील कुमार बंसल की माने तो उनके भाई व परिवार के लोगों को बेवजह बदनाम करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि भाई चंपत व उनकी गो शाला व महाविद्यालय से कोई लेना देना नहीं है. राजनीति व चुनाव नजदीक होने की वजह से बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.


क्या बोली पुलिस?
इस पूरे मामले में एसपी ने बताया कि तीन के खिलाफ नगीना में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूरे मामले की विवेचना की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


यूपी में आज से कोरोना कर्फ्यू में दी गई और ढील, सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को दिए ये निर्देश


नोएडा अथॉरिटी की बड़ी लापरवाही, मिल्खा सिंह की जगह लगा दी अभिनेता फरहान अख्तर की फोटो