मुजफ्फरनगर: आफत की बारिश ने बरपाया कहर, मकान की छत ढहने से तीन लोगों की मौत, चार घायल
मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर गांव में मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए.
Three died in Muzaffarnagar: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में आफत की बारिश गिरी है. लगभग दो दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश का कहर देखने को मिला है. जिले के बेगराजपुर गांव में बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत गिर गई. छत ढहने से घर में सो रहे एक ही परिवार के सात लोग दब गए. ग्रामीणों ने मलबे में से घायलों को निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
कच्चा मकान इम्तियाज का बताया जा रहा है. जैसे ही मकान की छत परिवार के लोगों पर गिरी तो चीख-पुकार मच गई. शोर-शराबा होने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मलबे से लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई.
मृतकों में 10 वर्षीय अनीसा, 49 वर्षीय जुबैदा और 70 वर्षीय मीणा शामिल हैं. वहीं इस हादसे में शायरा, इम्तियाज़, नगमा और प्रवेज को भी गंभीर चोटें आई हैं.
मकान गिरने के कई मामले
पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. आपको बता दें कि जिले में इस आसमानी कहर से पिछले 48 घंटो में कई कच्चे माकन भरभराकर गिर चुके हैं. जिसमे कई दर्जन लोग घायल हो चुके हैं, तो वहीं तीन की मौत भी हो गई है.
ये भी पढ़ें: