उत्तरकाशी में बरपा कुदरत का कहर, बादल फटने से तीन लोगों की मौत, चार लापता
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा चार लोग लापता बताए जा रहे हैं.
Uttarakhand Cloud Burst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार कुदरत का कहर देखने को मिला है. मांडो गांव में बीती रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है. बादल फटने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. बादल फटने के बाद यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है.
बादल फटने के बाद एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. एसडीआरएफ के टीम इंचार्ज जगदंबा प्रसाद ने बताया कि मांडो में बादल फटने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा चार लोग लापता भी हो गए हैं.
Uttarakhand: 3 people died and four people were reported as missing after a cloudburst in Mando village in Uttarkashi district, says Inspector Jagdamba Prasad, Team Incharge, State Disaster Response Force (SDRF) pic.twitter.com/krNECEjtSe
— ANI (@ANI) July 19, 2021
उत्तराखंड में भारी बारिश
बता दें कि राज्य में भारी बारिश के चलते ज्यादातर नदियां उफान पर हैं. गंगा, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, नंदाकिनी, टोंस, सरयू, गोरी, काली, रामगंगा आदि नदियां चेतावनी स्तर से थोड़ ही नीचे बह रही हैं.
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश हुई जहां रायवाला में सर्वाधिक 120 मिलीमीटर, ऋषिकेश में 105.2 मिमी, कोटद्वार में 97 मिमी, खटीमा में 83 मिमी, मोहकमपुर में 80 मिमी, मसूरी में 70 मिमी, जसपूर में 50 मिमी और सहसपुर में 43 मिमी वर्षा दर्ज की गयी.
ये भी पढ़ें: