यूपी: कासगंज में बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
कासगंज में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो किसान भी शामिल हैं. सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है.
![यूपी: कासगंज में बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत Three people died due to high tension wire in Kasganj यूपी: कासगंज में बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/11/d42310f4bc445c71db46ae0d9055ea7a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कासगंज. यूपी के कासगंज जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां 11 हजार की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक किशोर और दो किसान शामिल हैं. मृतकों में दो भाई शामिल थे जो दुर्घटना के वक्त खेतों में काम कर रहे थे.
दोनों भाइयों का नाम मानवेंद्र और कृष्णा बताया जा रहा है. करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पवन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर संज्ञान लिया है. उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिये हैं. उन्होंने बिजली विभाग को मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें:
Election Results 2021 Live: ममता बनर्जी कल शाम सात बजे राज्यपाल जगदीप धनखड़ से करेंगी मुलाकात
Salt By Election Result 2021: सल्ट उपचुनाव में बीजेपी के महेश जीना की जीत, सीएम रावत ने दी बधाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)