बांदा, एबीपी गंगा। शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। ये हादसा मंगलवार शाम करीब 6 बजे हुआ। दरअसल, ट्रक गिट्टी भरकर कानपुर जा रहा था। मवई बुजुर्ग गांव के पास ट्रक ने पहले बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया जिसमें एक महिला भी सवार थी। बाइक सवारों को कुचलने के बाद ट्रक ने सड़क किनारे जा रही महिला और अन्य दो राहगीरों को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक घर में घुसकर पलट गया।


मृतकों की पहचान राजेंद्र विश्वकर्मा (32) उसकी साली रीना (22) और सुशीला तिवारी के रूप में हुई है। अन्य दो घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।


नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने बताया कि हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने तीनों शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, लेकिन बाद में पुलिस अधीक्षक के समझाने पर उन्होंने जाम हटा दिया। उन्होंने आगे बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।