झांसी, एबीपी गंगा। झांसी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल, चिरगांव के पास एक रोडवेज बस और ऑटो रिक्शा के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं।


पुलिस अधीक्षक (देहात) राहुल मिठास ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम चिरगांव से खरीददारी करके कुछ ग्रामीण ऑटो में सवार होकर मोठ की ओर जा रहे थे। तभी झांसी कानपुर राजमार्ग पर मोड़कला के पास कानपुर की ओर से आ रही एक रोडवेज बस और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर हो गई।


इस घटना में लुधियाई गांव के निवासी बालमुकुंद (46) ,उनकी बेटी सीमा (26) और सीमा की पुत्री अंशिका (5) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ऑटो चालक पवन सहित कुछ अन्य यात्री घायल हो गए जिन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में चिरगांव थाने में मुकदमा दर्ज कर रोडवेज बस चालक की तलाश की जा रही है। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।