प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज जिले में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है. नवाबगंज इलाके के शहावपुर गांव में शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है. आशंका जताई जा रही है जिन लोगों ने शराब पी थी, वह जहरीली और मिलावटी थी. शराब में कई तरह के केमिकल वह दूसरे जहरीला पदार्थ मिला होने से इनकी तबीयत बिगड़ गई थी.
अधिकारियों का इनकार
हालांकि सरकारी अमला शराब की वजह से मौत होने से साफ इंकार कर रहा है. उसका दावा है जिन तीन लोगों की मौत हुई है, वह तीनों पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनकी मौत स्वाभाविक है, जबकि मृतकों के परिजनों का साफ आरोप है कि मौत से पहले सभी की तबीयत काफी बिगड़ गई थी. किसी का पेट फूल गया था. किसी को चक्कर आने लगे थे. किसी की आंख से दिखना बंद हो गया था.
तीन लोगों की मौत के बाद शाहपुर गांव में हड़कंप मचा हुआ है. पूरा गांव खुलेआम अवैध शराब बेचे जाने की बात कह रहा है. घटना के बाद से गांव में पुलिस की तैनाती की गई है. कई अधिकारी खुद ही कैंप कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि होली और पंचायत चुनाव के मद्देनजर गांव में कई लोग बाहर से शराब ले आए थे और यह शराब कम कीमत पर लगातार लोगों को बेची जा रही थी.
ये भी पढ़ें: