इटावा. बकेवर इलाके के बिजौली के पास नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. सोमवार तड़के एक ट्रक ने खड़ी कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं.
बताया जा रहा है कि आजाद ढाबे के पास कार पंचर हो गई थी. कार में टायर बदला जा रहा था. तभी बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के थे. सभी लोग दिल्ली से झांसी अपने गांव पंचायत चुनाव में वोट डालने जा रहे थे. हादसे में 6 लोग घायल भी हुए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: