बहराइच. यूपी के बहराइच में बुधवार का दिन हादसों का दिन रहा. यहां तीन अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की जान चली गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. इसके अलावा एक शख्स गंभीर रूप से घायल भी हुआ है.
ट्रक की टक्कर में महिला की मौत
पहला हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ मार्ग पर हुआ. यहां मरौचा के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसकी पत्नी की मौत हो गई. घायल शख्स को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दूसरी घटना थाना रुपईडीहा अंतर्गत चकिया रोड की है. यहां तेज रफ्तार डंपर ने एक 22 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
जरवल में सफाईकर्मी की मौत
उधर, तीसरा हादसा थाना जरवल रोड के जरवल कस्बे में हुआ. यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से सफाईकर्मी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: