कन्नौज: एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की मौत
कन्नौज में एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। ये हादसा तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ।
कन्नौज, एबीपी गंगा। फगुहा कट के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पुरुष और दो महिला शामिल है। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे यूपीडा के कर्मचारियों ने मृतकों को अस्पताल पहुंचाया।
Kannauj: Three people dead after a car met with an accident on Agra-Lucknow Expressway, earlier today
— ANI UP (@ANINewsUP) January 16, 2020
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान हरियाणा के गुड़गांव निवासी हरिश्चंद्र पंडित (37), लखनऊ की फरहा खान (23) व एक अन्य युवती नैना (20 वर्ष) के तौर पर की गई है। ये लोग गुड़गांव से लखनऊ जा रहे थे तभी गुरुवार सुबह करीब छह बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फगुहा कट के पास यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजन को हादसे की सूचना दे दी गयी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भेज दिया गया है।