कन्नौज, एबीपी गंगा। फगुहा कट के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पुरुष और दो महिला शामिल है। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे यूपीडा के कर्मचारियों ने मृतकों को अस्पताल पहुंचाया।
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान हरियाणा के गुड़गांव निवासी हरिश्चंद्र पंडित (37), लखनऊ की फरहा खान (23) व एक अन्य युवती नैना (20 वर्ष) के तौर पर की गई है। ये लोग गुड़गांव से लखनऊ जा रहे थे तभी गुरुवार सुबह करीब छह बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फगुहा कट के पास यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजन को हादसे की सूचना दे दी गयी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भेज दिया गया है।