मथुरा. यूपी के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार मां-बेटी की मौत हो गई. वहीं, पिता और छोटी बेटी गंभीर रुप से घायल है. घायलों की मदद के लिए आ रही पुलिस वैन की गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई. पुलिस की गाड़ी को एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में पुलिस के मुख्य आरक्षी की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


दिल्ली से आगरा जा रहे थे कार सवार लोग
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना बलदेव थाना क्षेत्र में घटी. दिल्ली के करोलबाग निवासी रमेश सिंह अपनी दो बेटियों- शिवानी एवं अंजलि तथा पत्नी आराधना के साथ कार से आगरा जा रहे थे. उनके पीछे आ रहे एक अग्यात ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. जिससे मां व छोटी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पिता व बड़ी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए.


मुख्य आरक्षी की भी मौत
घटना की जानकारी मिलने पर घायलों की मदद के लिए आ रही पीआरवी 1991 में एक अन्य ट्रक द्वारा टक्कर मार दिए जाने से उसमें सवार मुख्य आरक्षी नेम सिंह राजपूत की मौत हो गई. बाद में आई पुलिस की दूसरी टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी.


ये भी पढ़ें:



प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, 11 बैंक खाते सीज किये गये


आगरा: पीएम मोदी से बात करने के बाद प्रीति की बदल गई किस्मत, मदद के लिये डीएम पहुंचे घर