एटा. यूपी के एटा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एटा सहावर रोड पर एक ट्रैक्टर ने दो बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार लोग नीचे गिर गए जिन्हें ट्रैक्टर ने कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा हादसे में एक युवक बुरी तरह घायल भी हुआ है. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बाइक में सवार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने मिरहची थाना इलाके के कुसाडी गांव जा रहे थे.


तीन लोगों की मौके पर ही मौत
खबर के मुताबिक, तेज स्पीड के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और उसने दोनों बाइक को टक्कर मार दी. दो बाइक पर सवार चारों लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे में कस्तूरी देवी, चंद्रवती और कमलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, प्रेम कुमार नाम का युवक घायल हो गया. 


मोके पर पहुंची पुलिस एटा कोतवाली देहात और नगर की पुलिस ने घायल प्रेम सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल एटा में भर्ती कराया है. वहीं तीनो मृतकों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है. वहीं, दुर्घटना में हुई तीन लोगों की मौत से मृतकों के परिवारो में कोहराम मचा हुआ है.


क्या बोली पुलिस?
एटा के सीओ सिटी राजकुमार सिंह ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार लोग मिरहची थाना छेत्र के हजरतपुर गांव से कुसाडी गांव मे शादी समारोह में दावत खाने जा रहे थे. इसी बीच एटा सहावर रोड पर अम्बारी गांव के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को कुचल दिया.


ये भी पढ़ें:


यूपी: कोरोना काल में जान गंवा चुके फ्रंटलाइन वर्कर्स को 'मैंगो मैन' ने दी अनोखी श्रद्धांजलि, दिलचस्प है वजह


यूपी के इस गांव में है कोरोना की दहशत, 2 महीने में 60 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत