(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: दबंग प्रधान ने दी तालीबानी सजा, जमीन विवाद में तीन युवकों को रस्सी से बांधकर पीटा, पुलिस ने बचाई जान
यूपी के कासगंज जिले में एक दबंग प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन युवकों की रस्सी से बांधकर पिटाई की. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को बचाया.
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच पहले हाथापाई हुई. फिर दूसरे पक्ष के दबंग प्रधान और उसके साथियों ने तीन युवकों को बंधक बनाया और बिजली के खंभे से रस्सी से बांधकर लाठी-डंडों से पिटाई की. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बंधकों को छुड़ाया. कासगंज में तालीबानी सजा का वीडियो वायरल हो रहा है.
मामला ढोलना थाना इलाके के वाहिदपुर गांर का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं. आरोप है कि वाहिदपुर का ग्राम प्रधान नरेश एक जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहा था. इसी दौरान इनके परिवार के तीन युवकों दिनेश, ओमवीर, गोपाल ने उस जमीन पर अपना हक जताते हुए निर्माण कार्य करने से रोका. इसी बात पर ग्राम प्रधान आग बबूला हो गया और अपने भाई रनवीर और साथियों के साथ मिलकर तीनों को बेरहमी से पीटा. दबंगों ने हथियारों के बल पर तीनों को खंभे से बांध दिया और फिर जमकर उनकी पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को छुड़ाया. घटना का शिकार हुए तीनो युवक कासगंज के बिलराम कस्बे के रहने वाले हैं.
तीन आरोपी गिरफ्तार
एसपी रोहन पी बोत्रे ने कहा कि रस्सी से तीन लोगों को बांधकर उनकी पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. प्रथम दृष्टया जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हाथापाई हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, पीड़ित गोपाल ने बताया कि हमे प्रधानों ने रस्सी से बांधकर लाठी से मारा है. गोपाल ने बताया कि 30-40 लोगों ने मिलकर उनकी पिटाई की. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: