फर्रुखाबाद: सोमवती अमावस्या के दिन यूपी के फर्रुखाबाद जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. गंगा स्नान के लिए पांचाल घाट आए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. इस दौरान एक शख्स को नाविक ने बचा लिया. नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गंगा स्नान पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद चार युवक यहां नहाने पहुंच गए.


उन्होंने बताया कि विशाल (28), प्रदीप (17), परविंदर (18) और उमेश चंद्र यहां स्नान के लिए आए थे. गंगा नदी में नहाते समय चारों युवक गहरे पानी में डूबने लगे. इनमें से उमेश को वहां मौजूद एक नाविक ने बचा लिया, लेकिन बाकि तीन युवकों के डूबने से मौत हो गई.


हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई. जानकारी मिलते भी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. करीब एक घंटा बाद आए गोताखोरों ने गंगा नदी में डूबे युवकों की तलाश शुरू की. कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने विशाल, प्रदीप और परविंदर के शव बाहर निकाले. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


ये भी पढ़ें:


सावन के तीसरे सोमवार पर सोमवती अमावस्या का अद्भुत संयोग, लेकिन कोरोना काल में नहीं खुला मेरठ का औघड़नाथ मंदिर


उत्तराखंड: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अपील, सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार आने से बचें श्रद्धालु