प्रतापगढ़: लखनऊ हाइवे पर भीषण हादसा, बाइक की जबरदस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत
लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर बीती रात भीषण हादसा हुआ है. दो बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है.
![प्रतापगढ़: लखनऊ हाइवे पर भीषण हादसा, बाइक की जबरदस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत Three person died in a road accident in Lucknow highway प्रतापगढ़: लखनऊ हाइवे पर भीषण हादसा, बाइक की जबरदस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/20084416/accident.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. कुंडा इलाके में दो बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें तीन युवकों की मौत हो गई. ये हादसा लखनऊ हाइवे पर हुआ है.
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 29 और 30 मार्च की रात लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मवई क्रॉसिंग पर दो तेज रफ्तार बाइक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार कुल तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें नजदीक के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की पहचान सुधीर गुप्ता (20), शैलेश (18) तथा अमित कुमार सोनकर (23) के रूप में की गई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है.
ये भी पढ़ें:
इटावा: होली पर हंगामे से मना करने पर बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार
मुरादाबाद: डीजे बंद कराने पर दबंगों ने पार्षद पति और दारोगा को पीटा, चार आरोपी गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)