UP News: उन्नाव (Unnao) जिलाधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर कन्हैया अवस्थी (Gangster Kanhaiya Awasthi) पर शिकंजा कसा है. जेल में बंद भूमाफिया की 15 करोड़ की चल अचल संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क कर लिया. संपत्ति को कुर्क करने के लिए मौके पर सदर तहसीलदार, सीओ सिटी और राजस्व कर्मी पहुंचे. उन्होंने डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई. कुर्की की कार्रवाई करने के साथ संपत्ति की खरीद फरोख्त पर रोक का प्रशासन ने बोर्ड भी लगाया है. आरोप है कि कन्हैया अवस्थी ने अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी. भूमाफिया कन्हैया अवस्थी का मामला जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के पास था. 


भूमाफिया की 15 करोड़ की चल-अचल संपत्ति कुर्क


जिलाधिकारी ने 20 जुलाई को अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति पर कार्रवाई करने का आदेश पारित कर दिया. सोमवार को गंगाघाट में कार्रवाई करने के लिए प्रशासन का अमला पहुंच गया. कन्हैया अवस्थी की 15 करोड़ से ज्यादा कीमत के 3 मकानों को सील कर दिया गया. गैंगस्टर पर जिलाधिकारी की कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मचा है. बता दें कि कन्हैया अवस्थी गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आनंद नगर का रहने वाला है.


जिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई करने पहुंची टीम


सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगेस्टर की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. भू माफिया कन्हैया अवस्थी करीब 2 साल से उन्नाव जिला कारागार में युवक हत्याकांड के आरोप में बंद है. कुर्की की कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही. उत्तर प्रदेश में भूमाफियाओं और गैंगस्टर के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी है. बताया जाता है कि कन्हैया अवस्थी धोखाधड़ी कर अवैध रूप से भूमि बेचकर करोड़ों की संपत्ति मालिक बन बैठा था. योगी आदित्यनाथ की सरकार भूमाफियाओं और गैंगस्टर की कमर तोड़ने के लिए सख्त है. 


UP Politics: सीएम योगी ने विपक्षी दलों के 'INDIA' को बताया .... ग्रुप, कहा- चोला बदलने से कर्मों से मुक्ति नहीं मिलेगी