Hardoi News: हरदोई में मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, दो चोरी की बाइक और तमंचे बरामद
Hardoi News: हरदोई की सुरसा पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल ओर तमंचे बरामद हुए है. पुलिस लूट के मामले में इनकी तलाश कर रही थी.
![Hardoi News: हरदोई में मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, दो चोरी की बाइक और तमंचे बरामद Three robbers arrested in Hardoi, police recovered two stolen bikes and firearms ann Hardoi News: हरदोई में मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, दो चोरी की बाइक और तमंचे बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/e9eaf99c536b46aea30eaac1494fe433_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardoi News: हरदोई की सुरसा पुलिस ने स्वात सर्विलांस व एसओजी टीम के साथ मिलकर एक मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तमंचा, कारतूस खोखा भी मिले हैं. मुठभेड़ के दौरान लुटेरों के दो अन्य साथी भाग निकले, पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि ये सभी शातिर अपराधी हैं. इनके खिलाफ पहले से ही कई मुकदमें दर्ज हैं.
तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि उनके निर्देश पर हरदोई में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत थाना सुरसा पुलिस ने सर्विलांस स्वाट व एसओजी टीम तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि 27 फरवरी को लालपालपुर के थोड़ा आगे लखनऊ रोड से तीन अज्ञात लुटेरों ने मारपीट कर अर्पित नाम के शख्स से मोटरसाइकिल लूट ली थी, जिसने लूट का केस सिरसा थाने में दर्ज कराया था. इसी खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई थी.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बघौली की ओर से दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तुण्दवल नहर पुलिया के पार सेमरा चौराहे चौकसी बढ़ा दी. ये बदमाश जब यहां से निकलने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनके दो साथी मौके से फरार हो गए.
चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के नाम नागेंद्र, सूरज सिंह और सुमित कश्यप हैं. पुलिस को इनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं. दोनों मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट लोकल होने के कारण बदल दिए गए थे. इनके पास से पुलिस ने तमंचे, कारतूस और खोखे भी बरामद किए हैं. पुलिस इन दो साथी शेखर व राहुल की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें-
Hijab Controversy: यूपी में हिजाब को लेकर हुआ फिर विवाद, अलीगढ़ के एक कॉलेज ने लगाया प्रतिबंध
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)