बागेश्वर में चेकिंग के दौरान दबोचे गये चरस तस्कर, दो किलो से ज्यादा मिला मादक पदार्थ
बागेश्वर पुलिस और एसओजी की टीम ने अभियान चालकर बड़ी बरामदगी की है. यहां तीन तस्कर पकड़े गये हैं. इनके पास से ढाई लाख से ज्यादा कीमत की चरस बरामद की गई है.
बागेश्वर: बागेश्वर ज़िले की पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां वाहनों की चेकिंग के दौरान चरस की तस्करी में तीन आरोपियों को दबोचा है. उनके कब्जे से 2.839 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई, जिसकी कीमत 2,70,000 आंकी गई. तीनों आरोपियों के खिलाफ थानों में मुकदमा दर्ज़ कर गिरफ्तार किया गया.
पकड़ी गई अवैध चरस की कीमत दो लाख से ऊपर
जिले के एसपी अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, पकड़ी गई अवैध चरस की अनुमानित कीमत दो लाख सत्तर हजार रुपये है. कोतवाली बागेश्वर में मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी रोकने के लिए ज़िले की पुलिस टीम व एसओजी टीमें लगातार अभियान चला रही हैं. अवैध तस्करी और बिक्री में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है.
मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़े गये आरोपी
उन्होंने बताया कि एसओजी टीम को मुखबिर से अवैध चरस को लेकर सूचना मिली थी. जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने बागेश्वर-कपकोट स्टेट हाईवे आरे बायपास बागेश्वर, कपकोट थाने के अंतर्गत पोलिंग तिराहे से टैक्सी वाहनों के चालक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट कोतवाली बागेश्वर व कपकोट थाने में 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी युवकों ने बताया कि वह गांव से अवैध चरस लेकर फुटकर में बेचने के लिए बागेश्वर जिला मुख्यालय व मैदानी इलाकों में लाता था. जिसे वह ऊंचे दामों पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहा था. वहीं, ज़िले के एसपी ने जनता से अपील की है कि, मादक पदार्थों की अवैध तस्करी की शिकायत सूचना पुलिस को दें. ताकि अभियान के जरिए इस पर रोकथाम लग सके.
ये भी पढ़ें.
ईडी के सवालों से बचने के लिये गायत्री प्रजापति ने 3 दिन में गढ़े 30 बहाने, अफसरों को खूब छकाया