गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए छात्रों ने लूटी कार, ट्रायल के बहाने लेकर हुए थे फरार
Greater Noida News: पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी ग्रेटर नोएडा के नामी विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे हैं. इन्होंने ट्रायल के दौरान हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान छुपी रहे.
UP News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज कार लूट का पर्दाफाश करते हुए तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों छात्रों ने कार डीलरशिप से वेन्यू कार को ट्रायल के बहाने लूटा था. घटना 26 सितंबर को हुई थी जब ये युवक कार डीलर के पास ट्रायल के लिए पहुंचे और कार लेकर फरार हो गए, लूटी गई कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी ग्रेटर नोएडा के नामी विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे हैं. इन्होंने ट्रायल के दौरान हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान छुपी रहे. उन्होंने कार डीलर के कर्मचारियों को धक्का देकर मौके से कार लेकर भागने का साहसिक प्रयास किया. इस वारदात के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद एक टीम का गठन कर जांच शुरू की गई.
पुलिस ने आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सर्विलांस के जरिए आरोपियों की पहचान की. जांच के बाद श्रय व अनिकेत और दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया गया. ये तीनों आरोपी क्रमशः बीटेक, बीपीटी और बीएससी के छात्र हैं. पूछताछ में सामने आया कि इन आरोपियों में से एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को नई गाड़ी में घुमाना चाहता था. इसी वजह से उन्होंने एक नई गाड़ी लूटने का प्लान बनाया और ट्रायल के बहाने वेन्यू कार को लूट लिया.
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लूटी गई वेन्यू कार भी बरामद कर ली गई है. फिलहाल तीनों को जेल भेज दिया गया है.
अलीगढ़ में दशहरे को लेकर प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा, नुमाइश मैदान में होगा रावण दहन