लखनऊ. यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट 27 जून 2020 को घोषित करेगा. इसके लिये तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शनिवार दोपहर को 12.30 बजे इसका एलान किया जाएगा. आज हम आपको बता रहे हैं बीते वर्ष यानि 2019 के टॉपर्स के बारे में. हम जिक्र कर रहे हैं यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में पहले तीन स्थान पर आने वाले टॉपर्स की. आपको बता दें कि पिछले वर्ष 10वीं में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने टॉप किया था. लखनऊ की बात करें तो प्रियांशी शुक्ला ने जिले में टॉप किया है, जबकि जागृति सिंह और आकाश गुप्ता दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे. प्रियांशी ने साइंस में सबसे ज्यादा 98 नंबर हासिल किये थे. दूसरे स्थान पर आने वाली लखनऊ की टॉपर जागृति ने भी साइंस में सबसे ज्यादा 99 अंक हासिल किए. जबकि आकाश ने सबसे ज्यादा नंबर 97 अंग्रेजी में हासिल किए.
यूपी बोर्ड की साल 2019 में हुई 10वीं की परीक्षा में 80.07% और 12वीं में 70.06% छात्र पास हुए हैं. हाईस्कूल (10वीं) में 83.98% लड़कियां और 76.66% लड़के पास हुए. वहीं, इंटरमीडिएट (12वीं) में 76.46 % लड़कियां और 64.40 % लड़के पास हुए हैं.
पिछले साल 58,06,922 छात्रों ने दी थी बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड 2019 की 10वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू हुईं और 2 मार्च को ख़त्म हुई थीं. परीक्षा में कुल 58,06,922 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 8,354 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यूपी बोर्ड की सख्ती की वजह से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा छोड़ दी थी.