ऋषिकेश: सेल्फी लेने के चक्कर में तीन पर्यटक गंगा में बहे, एक शव बरामद, दो लापता
ऋषिकेश घूमने आये तीन दोस्तों को सेल्फी लेना भारी पड़ा। सेल्फी लेने के दौरान एक दोस्त का पैर फिसला और वो नदी में जा गिरा। अपने दोस्त को बचाने के चक्कर में दो अन्य दोस्त भी कदे। नदी के तेज बहाव में तीनो लोग बह गये। अबतक एक का शव मिला है।
ऋषिकेश, एबीपी गंगा। ऋषिकेश में सेल्फी के चक्कर में तीन पर्यटक गंगा नदी में बह गये। जिनमें से एक युवक फैनिल ठक्कर की मौत हो गई। अभी तक दो पर्यटकों का पता नहीं चला है। घटना शुक्रवार शाम की है। बताया जा रहा है कि गुजरात का एक युवक गंगा नदी में बह गया था। उसे बचाने के लिए उसके दो साथी भी गंगा में कूद गये। नदी में बहे कुणाल कोसाडी व जेनिश पटेल अभी भी लापता हैं। उन्हें खोजने को आज सुबह दोबारा अभियान चलाया गया, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली हैं। तीनों पर्यटक गुजरात के रहने वाले हैं।
दरअसल गुजरात से ऋषिकेश घूमने आए तीन दोस्त मुनि की रेती के ब्रह्मपुरी में नदी किनारे सेल्फी ले रहे थे तभी एक दोस्त का पांव फिसल गया और वो गंगा के तेज बहाव में बहने लगा दोस्त को बचाने के लिए दोनों दोस्त गंगा में कूद गए और तीनों दोस्त गंगा के तेज धारा में गायब हो गये।
गंगा तट पर घूम रहे पर्यटकों ने घटना की सूचना मुनिकीरेती पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू चलाया और एक युवक के शव को बरामद कर लिया गया है और दो अन्य की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान अभी जारी हैं।