25 देशों की यात्रा पर निकली महिला बाइकर्स की ये तिकड़ी, CM योगी ने दिखाई हरी झंडी
सूरत की तीन महिला बाइकर्स 25 देशों की यात्रा पर रवाना हुई हैं। सीएम योगी ने लखनऊ में अपने आवास से इनकी यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
शैलेष अरोड़ा, एबीपी गंगा। गुजरात की तीन महिला बाइकर्स सोमवार को बाइक से 25 देशों की यात्रा पर रवाना हुईं। CM योगी ने अपने आवास से बाइकिंग क्वींस ग्रुप की इन महिलाओं को फ्लैग ऑफ करके रवाना किया। तीनों महिलाएं 90 दिन में 25 हज़ार किलोमीटर का सफ़र तय करते हुए 25 देशों की यात्रा पूरी करेंगी। इनका अंतिम पढ़ाव लंदन होगा।
90 दिन, 25 देश और तीन महिला बाइकर्स
सूरत की बाइकिंग क्वीन डॉ. सारिका मेहता, जिनल शाह और रुताली पटेल 25 देशों की यात्रा पर रवाना हुई हैं। इनमें सारिका और जिनल होम मेकर हैं, जबकि रुताली स्टूडेंट। बाइकिंग क्वींस ने कहा कि भले ही वो सूरत की रहने वाली हैं, लेकिन पूरे भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
यात्रा की शुरुआत के लिए क्यों उत्तर प्रदेश को चुना?
उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहीं से सांसद हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश का सांस्कृतिक और धार्मिक महत्त्व भी है, इसीलिए अपनी यात्रा के लिए इसे चुना। बाइकिंग क्वींस ने बताया की अपनी इस यात्रा के लिए उन्होंने करीब 1 साल तैयारी की। जैसे जिन देशों में जाना है वहां की वेदर कंडिशन्स को समझना, कहाँ पर किस तरह की दिक्कतें हो सकती हैं उसके हिसाब से खुद को तैयार करना। बाइकिंग क्वींस जब यात्रा पर रवाना हुई तो उनके हाथों की मेहँदी भी काफी ख़ास नज़र आई। मेहँदी में ही उन्होंने उन देशों के नाम लिखे जहाँ जाना है और उसी में पेड़, पर्वत, बादल से विभिन्न मौसम भी दिखाए।
- 90 दिन में 25 हज़ार किलोमीटर का सफ़र तय कर पूरी होगी 25 देशों की यात्रा
- एशिया, यूरोप और अफ्रीका के 25 देशों की करेंगी यात्रा
- 15 अगस्त को स्पेन में तिरंगा फहराकर मनाएंगी आज़ादी का जश्न
- भारत से शुरू यात्रा का अंतिम पढ़ाव होगा लंदन
- रूस, जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड, फ्रांस समेत 25 देशों की बाइक से करेंगी यात्रा
- बाइकिंग क्वीन इससे पहले एशिया के 10 देशों और 2017 में पूरे भारत की बाइक से कर चुकी हैं यात्रा
- नारी गौरव और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश विश्वभर में फैलाएंगी बाइकिंग क्वीन