महोबा, एबीपी गंगा। यूपी में कामगार मजदूरों के सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार देर रात महोबा जिले के झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि नौ मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाडी में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायलों को झांसी मेडीकल कॉलेज रेफ़र किया गया. दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते डीएम एसपी मौके पर पहुंच गये और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गये. आज सुबह बांदा डीआईजी ने भी घटना स्थल और अस्पताल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.


पूरा मामला जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के महुआ का है। यहां क्रेशर पार्ट लादकर जा रही डीसीएम में सभी मजदूर दिल्ली से आ रहे थे और हरपालपुर में ये ट्रक पर सवार हो गये जिन्हें महोबा जिले के पवा गांव जाना था. यह डीसीएम जब पनवाड़ी थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ पर पहुंची तभी उसका टायर फट गया और डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में तीन महिलाओं की क्रेशर के भारी भरकम सामान में दबकर मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य दबे मजदूरों को पुलिस ने जेसीबी ओर क्रेन की मदद के बाद बाहर निकला, इनमे नौ मजदूरों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाडी में भर्ती कराया गया. पांच मजदूरों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.


महोबा पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया व हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को घटना की सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सुबह बांदा डीआईजी दीपक कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थित का जायजा लिया और घायलों के बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया.