आगरा: आटा मिल की दीवार से गिरे तीन मजदूर, दो की मौत एक की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के आगरा में आटा मिल की इमारत से तीन मजदूर गिर गए. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
![आगरा: आटा मिल की दीवार से गिरे तीन मजदूर, दो की मौत एक की हालत गंभीर Three Worker fall from the wall of the flour mill in Agra two died आगरा: आटा मिल की दीवार से गिरे तीन मजदूर, दो की मौत एक की हालत गंभीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/03020236/images-95_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आगरा. यूपी के आगरा जिले में बड़ा हादसा हुआ है. थाना हरीपर्वत क्षेत्र के विजयनगर इलाके में एक आटा मिल में काम कर रहे तीन मजदूर चालीस फीट ऊंची दीवार से गिर गए. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ है. घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, मिल में सोमवार को कुछ मजदूर काम कर रहे थे. जिनमें से तीन मजदूर लगभग 40 फीट ऊंची दीवार पर काम कर रहे थे. तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़े, दो मजदूरों का सिर बीच में लगे लोहे के गार्डर से टकराया जिससे नीचे गिरने पर उनकी मौत हो गई जबकि तीसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.
मजदूरों के परिजनों का कार्रवाई से इनकार घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मजदूरों के परिवार ने कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. हरीपर्वत थाने के निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि मृत मजदूरों में बल्केश्वर निवासी 20 वर्षीय मोनू और मध्यप्रदेश निवासी 60 वर्षीय ब्रजलाल शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों का पंचनामा भर लिया है, लेकिन मृत मजदूरों के परिजन आगे की कार्रवाई से इंकार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी बोलीं- BJP देश भर में CAA लागू करने की बात करती है लेकिन असम में इस पर चुप्पी साध लेती है
कोविड-19 का टीका लगावने के लिए अब तक लाखों लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, आप भी कराएं, ये है तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)