बरेली, एबीपी गंगा। किला थाना क्षेत्र के कंघी टोला में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से तीन साल की बच्ची और उसकी मां झुलस गई। आग की चपेट में आने के कारण बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घर में रखे कूलर की घास में आग लगी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
आस-पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने ही बच्ची और उसकी मांग को आग से बाहर निकाला। आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। हालांकि गालियां सकरी होने की वजह से काफी दिक्कत हुई, लेकिन फायर विभाग के कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर आग में जल रही मां-बेटी को बचाने का प्रयास किया।